logo

भुरकुंडा। भुरकुंडा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आज मंगला जुलूस सह शोभा यात्रा निकाली गई

जुलूस रामनवमी मैदान से निकाल गया जो बिरसा चौक,भुरकुंडा बाजार होते हुए थाना मैदान काली मंदिर परिसर पहुंचीl जुलुस विश्व हिंदू परिषद के अनिमिका श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाला गया। जिसमें भुरकुंडा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष नौजवान सहित बच्चे शामिल हुए। जुलूस में अग्रेशन स्कूल के बच्चे स्केटिंग करते हुए नजर आए तो वहीं जमशेदपुर से छऊ नाच और लड़कियों द्वारा काली का स्वरूप में नृत्य प्रस्तुत किया गया। वही भदानी नगर चिकोर बस्ती से झांकी निकाली गई जिसमें राम सीता लक्ष्मण दिखाई दिएlजिसे लोग देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। मौके पर मुख्य रूप से जुलुस का नेतृत्व कर रहे अनामिका श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले चैती दुर्गा, रामनवमी व सरहुल की तैयारी युद्द स्तर पर चल रही है। रामनवमी के अवसर पर पूरे क्षेत्र के रामभक्तों का आगमन भुरकुंडा रामनवमी अखाड़ा में मिलान होना। कार्यक्रम में स्वागत व अभिनंदन के लिए पंचायत वासी एक जुट है।वही कहा कि सभी पंचायत के सम्मानित ग्रामीण अपने अपने घरों में एक महावीर पाताक फहराकर एकता का परिचय दें।हर साल की भांति इस साल भी मंगला जुलूस निकाला गया है जो निरंतर रामनवमी के अवसर पर निकलता रहेगा। इस ऐतिहासिक तीनों कार्यक्रम में पंचायत के एक एक घर के लोग आगे आये और सभी समारोह का और भी भव्य रुप देने में सहयोग करें। भुरकुंडा काली मंदिर में राम भक्तों द्वारा लाठी तलवारबाजी का प्रदर्शन किया विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि इस तरह के योजना से हिंदू एकता और सांस्कृतिक परम्पराय मजबूत होती है। दुकानदार संघ के द्वरा सरबत ओर चने का वितरण किया गया दीपक गोस्वामी ,सूरज गुप्ता सचिन गुप्ता ,गुरुजी,शिवम गोस्वामी, करण गुप्ता,किशन गुप्ता,पंकज गुप्ता,
मौके पर अनामिका श्रीवास्तव, विश्वरंजन सिंहा,योगेश दांग,राकेश सिन्हा, सतीश मोहन सिंह,अमरेश सिंह,अशोक सोनी,प्रवीण राजगढ़िया, रवि गोस्वामी, बलजीत सिंह, राजेश सिंहा, और समस्त हिन्दू परिवार रहे

15
933 views