logo

ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

रामकोला नगर में स्थित बी एम पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनय प्रकाश गौड़ के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे

मंगलवार को रामकोला नगर के बी एम पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया था जिसमें अव्वल छात्र छात्राओं को रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ के द्वारा पुरस्कृत किया गया।हुनर की खोज प्रतिभा का सम्मान स्लोगन के मद्देनजर ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को तीन भागों में विभाजित किया गया था।

ग्रुप ए में कक्षा 1 से 3 तक के छात्र ग्रुप बी में कक्षा 4,5,6,तथा ग्रुप सी में कक्षा 7,8,9 व 10 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।सभी ग्रुपों में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को साइकिल, द्वितीय स्थान वालों को कुलर तथा तृतीय स्थान वालों को स्टडी टेबल दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने ग्रुप ए के प्रथम विजेता सार्थक मद्धेशिया को साइकिल द्वितीय विजेता मोहम्मद साद को कुलर एवं तृतीय विजेता को स्टडी टेबल।ग्रुप बी के प्रथम विजेता नम्रता को साइकिल द्वितीय विजेता शिवम चौहान को कुलर तथा तृतीय विजेता अंश पाण्डेय को स्टडी टेबल देकर सम्मानित किया तथा ग्रुप सी के प्रथम विजेता कुमारी अमृता पासवान को साइकिल द्वितीय विजेता कुमारी रेणुका को कुलर एवं तृतीय विजेता आयुष को स्टडी टेबल देकर पुरस्कृत किया।सामान्य जान प्रतियोगिता में कुल 555 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।

जिसमें से प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान के अलावा 92 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने कहा कि इंसान बनने व बनाने का केंद्र शिक्षण संस्थान ही होता है। छात्रों का प्रथम पाठशाला माता पिता होते है,बच्चे यह सोच ले कि माता पिता कितना परिश्रम कर पढ़ा रहे है और शुरू में ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले तो उसको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।मुख्य अतिथि ने शिक्षकों से कहा कि छात्र एक सादे कागज़ की तरह होता है आप चाहे जैसे बना ले।यही बच्चे देश का भविष्य है और भविष्य का निर्माण आप के हाथों में है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मथौली के चेयरमैन नवरंग सिंह तथा अध्यक्षता नगर पंचायत रामकोला की अध्यक्ष सुनीता चौधरी एवं संचालन अध्यापक काली पांडे ने की। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत रामकोला के चेयर मैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी,केन यूनियन के पूर्व चेयरमैन बैकुंठ शाही,भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम दीक्षित,स्टेट बैंग रामकोला के प्रबंधक दिलीप कुमार,फील्ड आफिसर विश्वजीत सिंह,सभासद रामेश्वर गोविन्दराव उर्फ बड़काई बाबू,शशि सिंह,जनार्दन यादव,संजय सिंह,मैंउदीन उर्फ मैना,विनोद खरवार,जयप्रकाश सिंह,संतोष कुमार,प्रिंसिपल प्रमोद मिश्रा वाइस प्रिनिपल भगवान तिवारी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रबंधक कुमकुम देवी ने पुरस्कार वितरण समारोह में आए आगंतुकों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संरक्षक हरे राम शर्मा ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0
2110 views