logo

सहजनवा बाबू में निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली

नए शैक्षिक सत्र 2025 26 के नवीन नामांकन हेतु प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल सहजनवा बाबू विकासखंड बृजमनगंज जिला महाराजगंज द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली निकाला गया । जिसमें प्रधानाध्यापक डॉक्टर मनोज जायसवाल ने बताया कि शासन ने गुरुवार को स्कूल चलो अभियान को दो चरणों में पूरा करने का आदेश जारी कर दिया है अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी इस आदेश के तहत स्कूल चलो अभियान का प्रथम चरण 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक और दूसरा चरण 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाए जाएंगे।

अभियान के दौरान सत्र के प्रथम दिवस को विद्यालयों को फूल, पत्तियों, रंगोली, झण्डियों, गुब्बारों से सजाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली और चंदन का टीका लगाकर, पुष्प देकर, माला पहनाकर स्वागत करने को भी कहा गया है। उस दिन मध्याह्न भोजन में बच्चों के लिए रुचिकर व्यंजन हलवा, खीर आदि बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

झुग्गी-झोपड़ी, ईंट-भट्ठे व घुमंतु समुदायों पर रहेगा फोकस

अभियान के दौरान झोपडियों, रेलवे स्टेशन के पास, ओवरब्रिज के नीचे अस्थायी आवास में रहने वाले परिवारों, परम्परागत कुटीर एवं लघु सूक्ष्म उद्यमों तथा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत परिवारों तथा जनजाति एवं घुमन्तू समुदायों पर विशेष फोकस करने को कहा गया है। मण्डल, जिले तथा विकास खण्ड स्तरीय सभी शिक्षा अधिकारी अनिवार्य रूप से इस दौरान गांवों का भ्रमण करेंगे और जन-समुदाय तथा अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों के नामांकन के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस दौरान
ग्राम प्रधान राजू सिंह खलीकुर रहमान पंकज गुप्ता रामनिवास राजकुमार तिवारी भारत लाल रामनाथ अनिल आदि शिक्षक उपस्थित रहे

211
8762 views