logo

मुजफ्फरनगर में चरथावल में जोरदार प्रदर्शन फूंका सपा नेता का पुतला

राजपूत राजा राणा सांगा के अपमान को लेकर आज हिन्दू संगठनो , शिव सेना, सयुक्त हिन्दू मोर्चा, शिवा जी सेना, करनी सेना, सयुक्त हिन्दू महासंघ आदि ने मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमे सपा नेता रामलाल सुमन का पुतला दहन किया ओर अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए । पुतले दहन के दौरान कार्यकर्ताओ की पुलिस से छीना झपटी भी हुई। इसके बाद सीओ देहात श्री देवव्रत जी को ज्ञापन दिया ओर कार्यवाही ना होने पर आने वाले समय मे महा पंचायत करने की चेतावनी दी

5
333 views