logo

आरके सिंह बने अब कार्यवाहक डीजीपी सिटी ब्यूटीफुल के यादव बने डीआईजी सी सू ब

चंडीगढ़ 02 अप्रैल 2025: रक्षत शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—-केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव (AGMUT: 1997) को सीमा सुरक्षा बल में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति के आधार पर की गई है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यादव को तुरंत नए पदभार के लिए कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया है।गृह मंत्रालय के पुलिस डिवीजन के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति आईपीएस कार्यकाल नीति के तहत की गई है। इस लिएअब चंडीगढ़ के डीजीपी का कार्यभार आईपीएस अधिकारी राज कुमार सिंह (AGMUT: 2004) को सौंपा गया है। सिंह तब तक इस पद का कार्यभार संभालेंगे जब तक नए डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो जाती।इस फैसले की जानकारी गृह मंत्रालय के निदेशक (S) अनीश मुरलीधरन द्वारा चंडीगढ़ के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र के माध्यम से दी गई। साथ ही, गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी संजीव कुमार ने बीएसएफ मुख्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं. ताकि यादव की नियुक्ति की तिथि मंत्रालय को अवगत कराई जा सके।यह निर्णय गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद लिया गया है और इससे बीएसएफ में वरिष्ठ नेतृत्व को मजबूती मिलेगी। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन भी नए डीजीपी की तैनाती तक राज कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्य करेगा।

7
302 views