logo

नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, नागरिक सुरक्षा विभाग ने किया प्रशासन का सहयोग

गाजियाबाद। दिल्ली गेट द्वारकापुरी स्थित श्री दुर्गा देवी प्राचीन मठ मंदिर में नवरात्रि पर्व पर सुरक्षा शांति एवं यातायात नियंत्रण हेतु प्रशासन के सहयोग के लिए नागरिक सुरक्षा विभाग की ड्यूटी लगाई गई।
नागरिक सुरक्षा विभाग के सहायक उप नियंत्रक एवं कार्यालय प्रभारी गुलाब नबी ने मीडिया प्रभारी संजय शर्मा को बताया कि उक्त मंदिर में भक्तों के सहयोग एवं शांति सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु लगभग 90 वार्डन की ड्यूटी लगाई गई है जोकि दिनांक 30 मार्च 2025 से 6 मार्च 2025 तक प्रशासन का सहयोग करेंगे। यह ड्यूटी प्रातः 7:30 से 10:00 बजे तक तथा सायं 6:30 से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगी जिसमें एक शिफ्ट में लगभग 45 वार्डन उपस्थित रहेंगे।
पोस्ट वार्डन रिजर्व संजय शर्मा ने बताया कि भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, जाम से भी राहत मिल सके और सभी भक्तों को आसानी से माता रानी के दर्शन हो सके इन सभी कार्यों में नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्डन भक्तों की मदद करेंगे।
इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन राजेंद्र शर्मा डिवीजनल वार्डन रिजर्व हर्ष वर्मा स्टाफ ऑफिसर मुकेश शर्मा वरिष्ठ वार्डन सुनील गर्ग संजय शर्मा पोस्ट वार्डन रिजर्व अरविंद दीक्षित पोस्ट वार्डन सुनील चौधरी डिप्टी पोस्ट वार्डन शेष राव राकेश गोसाई अरुण श्रीवास्तव हामिद यश दीक्षित आदि स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।

6
475 views