logo

गुरुद्वारा सिंह सभा राजौरी गार्डन में बच्चों की गुरबाणी कंठ प्रतियोगिता

नई दिल्ली 1 अप्रैल (मनप्रीत सिंह खालसा): पश्चिमी दिल्ली के गुरुद्वारा राजौरी गार्डन में बच्चों की गुरबाणी कंठ प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें नन्हें मुन्हें बच्चों ने सुखमनी साहिब सहित अन्य बाणियों का पाठ जुबानी याद करके सुनाया। गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह ने बताया कि धर्म प्रचार के मुखी दलीप सिंह सेठी, बीबी सतनाम कौर, सतिन्दर कौर के विषेष प्रयासों से इस कार्यक्रम को करवाया गया था जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। प्रबन्धकों के द्वारा बच्चों की हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। सः दलीप सिंह सेठी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में बच्चों की नितनेम, गुरबाणी कंठ की कक्षाएं निरन्तर चलाई जाती हैं जिसमें बच्चे गुरबाणी पाठ, अरदास, शब्द कीर्तन आदि की सिखलाई लेते हैं और समय समय पर उनके गुरबाणी कंठ मुकाबले करवाए जाते हैं।

3
276 views