logo

धामदेही में प्रवेश उत्सव, विद्यार्थियों में उत्साह

धामदेही में प्रवेश उत्सव, विद्यार्थियों में उत्साह

बैतूल जिले की एकीकृत माध्यमिक शाला धामदेही में प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधान पाठक नंदलाल इरपाचे के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों का पारंपरिक तिलक और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राजकुमार सिरसाम, दीक्षा तायडे और ललिता उइके सहित शिक्षकों ने शैक्षिक सामग्री वितरित कर छात्रों को प्रेरित किया। विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा, और बच्चों ने नए सफर की शुरुआत को लेकर जोश और उमंग दिखाया।

विद्यालय परिवार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य का संकल्प लेते हुए इस कार्यक्रम को यादगार बनाया।

प्रवेश उत्सव: जहां हर विद्यार्थी के सपनों को मिली नई उड़ान!"

38
5032 views