logo

नागौर में ईद का जश्न, गले मिलकर दी मुबारकबादः ईदगाह में अदा हुई मुख्य नमाज, खुदा की इबादत में झुके सिर।

नागौर जिले में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज ईद की मुख्य नमाज नागौर के ईदगाह में अदा की गई। शहर इमाम के साथ मुस्लिम बंधुओं ने ईद की नमाज अदा की। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

इस दौरान नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा, जिला महासचिव दिलफराज खान सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्य ईदगाह के अलावा बड़े पीर की दरगाह समेत अन्य कई मस्जिदों में भी ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद भी दी। नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा ने कहा कि आज ईद और गणगौर का पर्व दोनों एक साथ है, यही हिंदुस्तान की सांस्कृतिक खूबसूरती है। दोनों त्योहारों को हम सब मिलकर मनाएंगे। ईद के लिए पिछले 1 महीने से रोजे रखकर खुदा की इबादत की ।

12
1375 views