logo

एक सतर्क युवक की चालाकी से न केवल ठग को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, बल्कि उसके साथी को भी पुलिस ने धर दबोचा

एक सतर्क युवक की चालाकी से न केवल ठग को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, बल्कि उसके साथी को भी पुलिस ने धर दबोचा।

जानकारी के मुताबिक, ठग ने 2 मार्च को एक व्यक्ति का ATM बदलकर 28 हजार रुपये उड़ा लिए थे। लेकिन जब वही ठग उसी के भाई को निशाना बनाने पहुंचा, तो युवक को तुरंत पुरानी घटना याद आ गई। उसने चालाकी से बाहर निकलकर ATM चैंबर का शटर बंद कर दिया और पुलिस को बुला लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से उसके साथी को बुलवाया और जैसे ही वह पहुंचा, उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इन दोनों से पूछताछ कर रही है और पूरे गैंग के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि यह गिरोह कई महीनों से लखनऊ और आसपास के इलाकों में इसी तरह की वारदात कर रहा था।

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए ठगों के पास से कई फर्जी ATM कार्ड, नकदी और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गैंग के तार किसी बड़े संगठित अपराध से जुड़े हैं या नहीं। फिलहाल, लखनऊ पुलिस इन गिरफ्तारियों को बड़ी सफलता मान रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है

4
1400 views