नो दिवसीय श्री अम्बा माता पशु मेले का भव्य उद्घाटन
ताल:- नगर के प्रसिद्ध अम्बे माता पशु 09 दिवसीय पशु मेले का भव्य उद्घाटन हुआ। यह मेला वर्षों से चेत्र नवरात्रि पर नगर परिषद के तत्वाधान में आयोजित किया जाता है। 52 वे पशु मेले का भव्य उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार के कर कमलों द्वारा हुआ। सर्व प्रथम माता रानी के दर्शन के पश्चात मेले का विधिवत पूजन अर्चन करने के बाद उद्घाटन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता भेरूलाल पाटीदार, कैलाश पोरवाल, महेंद्र प्रताप सिंह डोडिया, वरिष्ठ व्यवसाई विजय दसेड़ा, सहित गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, मेला समिति अध्यक्ष दिनेश माली, पार्षद अनिल परमार, पार्षद प्रतिनिधि गोरधन लाल पोरवाल, मनीष (भोला) परमार, पार्षद पवन मोदीसहित मेला समिति अध्यक्ष कांति लाल राठौड़ उपस्थित थे। नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने बताया कि मेले में धार्मिक , सांस्कृतिक एवं कवि सम्मलेन का आयोजन प्रस्तावित है। कार्यक्रम का सफल संचालन मोहित शर्मा द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन कांति लाल राठौड़ द्वारा किया गया।