logo

दुनिया की सबसे ताकतवर पुलिस यूपी में मुस्लिम धार्मिक स्थलो के पास ड्रोन कैमरे से निगरानी करती हुई के कहीं कोई मुस्लिम अपने मकानों की छतों पर नमाज न पढ़ ले

मुस्लिम तहवार को लेकर जो नफरती और भड़काऊ भाषाओं का दौर चला उसमें कुछ नफरती लोगो ने नीच पन में कोई कसर नही छोड़ी लेकिन इन सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए मुस्लिम भाइयों ने कानून का अच्छे से पालन किया कहीं पर भी कोई किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंची सब जगह पर ईद की नमाज बहुत खुशी से पढ़ी गई
सब से अच्छी बात यह हुई पूरे हिंदुस्तान में ईद की नमाज में हिंदुस्तान की तरक्की के लिए दुआ मांगी गई
जो के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया
और नफरती मीडिया और नेताओं के मुंह पर एक जोर दार तमाचा भी है जो दिन रात हिन्दू मुस्लिम करते रहते है
अभी हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने एक भाषण में कहा है कि 100 हिन्दुओं के बीच एक मुस्लिम घर महफूज है लेकिन 100 मुस्लिम में 1 हिन्दू तो छोड़ो 50 हिन्दू भी महफूज नहीं
उसके बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब ने कहा कि मेरा बचपन मुस्लिम परिवारों के बीच में गुजरा है और ईद के दिन हम खाना भी नहीं बनाते थे हमारे मुस्लिम भाइयों से खाना आता था
ये हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए योगी आदित्यनाथ को के कैसे सोच समझ कर भाषण देना चाहिए
सब ज्यादा चर्चा का विषय रहा है ईद की नमाज के बाद जो दुआ मांगी गई
या अल्लाह हमारे मुल्क को खुशहाली अता फरमा हमारे मुल्क से दंगा फसाद खत्म फरमा अमन ओ अमान नसीब फरमा जो भी बीमार है उनकी बीमारी को दूर फरमा जो परेशान है उनकी परेशानी दूर फरमा और नफरती और फसाद फैलाने वालों को हिदायत नसीब फरमा
ये दुआ पूरे हिंदुस्तान में ईद के दिन सभी मुसलमान भाइयों ने मांगी

2
83 views