logo

मेहंदीपुर बालाजी के पास गेरोटा गांव खेत में लगी आग

मेहंदीपुर बालाजी से लोकेश नांदरी रिपोर्ट:-
@मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र गेरोटा गांव में 5 बीघा खेत के गेहूं की फसल में लगी आग,
कमलेशी पत्नी स्व. मुकेश के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग, आग लगने के बाद मौके पर लोगों की लगी भीड़, तेज हवा के चलते आग पर नहीं पाया जा सका काबू , तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण किया, जिस पर पूरी फसल जलकर खाक हो गई जिसके चलते नहीं जा सके आग के पास कोई भी व्यक्ति, थाना मेहंदीपुर बालाजी को सूचना मिलते ही थाना मेहंदीपुर बालाजी से एएसआई शीशराम मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे ओर साथ में ही दमकल की गाड़ी को बुलाया गया और ग्रामीण की सहायता से और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया ! जिस पर पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो-रो कर है बुरा हाल, मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी, सरपंच प्रतिनिधि हरिमोहन मीणा ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार से मिलने वाली सभी सहायता को दिलवाई जायेगी !

66
3620 views