logo

ईद के पावन अवसर पर सहयोग एक पहल संस्थान ने जरूरतमंद लोगों को मिठाई एवं खाद्य सामग्री भेट की

सहयोग एक पल संस्थान सिंघाना ने ईद के पावन पर्व पर एनजीओ सचिव रफ़ीक खान के नेतृत्व में रेलवे लाइन स्थित कच्ची बस्ती के क्षेत्रों में गरीब व जरूरतमंद परिवारों को मिठाई और खाद्य सामग्री वितरित कर त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाया।
सहयोग एक पहल संस्थान अध्यक्ष डी पी सैनी ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग तक मदद पहुंचाना और त्योहारों के मौके पर उनकी खुशियों में शामिल होना है। उन्होंने कहा, "ईद भाईचारे और खुशी का त्योहार है। हम चाहते हैं कि कोई भी परिवार इस खुशी से वंचित न रहे।"
गौरतलब है कि सहयोग एक पहल संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकार एवं जनहित के कार्य पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रो में लगातार उलेखनीय कार्य किये जा रहे है।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डी पी सैनी, महासचिव अजीत जांगिड़, सचिव रफ़ीक खान, संगठन महामंत्री इकबाल खान, संस्थापक सदस्य ईश्वर सिंह, अयूब खान, इरशाद अहमद, आशिफ, श्रीमती दुर्गा देवी, चेतन मीणा, शिवांश, गार्गी आदि लोग उपस्थित रहे।

0
167 views