logo

ईद मनाई और मांगी अमन चैन की दुआ

राजेश वर्मा ,घंटियाली तहसील में स्थित ईदगाह में ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया समाजसेवक जबार मेहर खाजुसर ने बताया कि इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ईद की मुख्य नमाज मौलाना अलीमुदीन ने अदा करवाई और मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी इस मौके पर मौलाना फकीर मोहम्मद ,खोजुसर सरपंच मोलाबक्श, प.स.स. मीर मोहम्मद, हाफिज मोहम्मद इशाक, मौलाना अब्दुल अजीज, हाजी बरसे खां, मियां हनीफ और हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे। डॉ शेरखान ने सभी प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं

109
1183 views