logo

मेहंदीपुर बालाजी सैनीसमाज ग्राम उदयपुरा देहरा ढाणी

दिनांक 30/03/ 25 रविवार को समस्त सैनी समाज ग्राम उदयपुरा देहरा ढाणी मेहंदीपुर बालाजी आम सभा हीरामन बाबा के स्थान पर आयोजित की गई जिसमें मानपुर माली महापंचायत में लिए गए समाज सुधार के निर्णय को समाज में लागू करने के लिए 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जो की महापंचायत के समाज सुधार के नियमों को पालन करवाने के लिए समाज को जागरूक करेगी कमेटी के संरक्षक मंडल में रामफल सैनी कमलराम सैनी अमर सिंह सैनी भगवान सहाय सैनी चेतराम सैनी मदन सैनी चौथी राम सैनी राधेश्याम सैनी अध्यक्ष पद पर कन्नाराम सैनी उपाध्यक्ष पद पर बद्री सैनी भोपा सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर कमल सैनी प्रचार एवं सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश सैनी महामंत्री हरिराम सैनी संगठन मंत्री पुन्याराम सैनी कोटवाल भगवती सैनी कानाराम सैनी लखन सैनी शिवदयाल सैनी लल्याराम सैनी कैलाश सैनी पूरण सैनी भगवान्या सैनी बनवारी सैनी मिंटू सैनी रमेश सैनी बजरैटा सभी को सदस्य नियुक्त किया गया
लोकेश शर्मा नांदरी की रिपोर्ट

69
7218 views