logo

काली पट्टी बांध कर ईद उल फितर( ईद )की नमाज अदा की रेहान अली राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रचारक ने ,,

(हैडलाइन) काली पट्टी बांध कर ईद उल फितर (ईद) की नमाज अदा की : रेहान अली राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रचारक

(लखनऊ) सर्व समाज एकता समिति के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रचारक व पूर्व जिला सचिव उन्नाव समाजवादी पार्टी के रेहान अली ने काली पट्टी बांध कर ईद उल फितर की नमाज अदा की और कहा कि सरकार को वक्फ संशोधन विधेयक लाना ठीक नहीं है ये मुसलमानों की निजी संपति है जो वक़्फ़ के नाम किया गया है अल्लाह के नाम जो किया है. और रेहान अली ने कहा पूरा देश इस बिल का विरोध कर रहा है. साथ साथ सभी देश वासियों को ईद की मुबारकबाद दी. और कहा भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनाए जय हिन्द

समशाद इदरीसी कि खास खबर
मो,9582336206

52
7367 views