हर्ष उल्लास के साथ आज मनाए जाएंगे ईद
मुस्लिम समुदाय में ईद का त्यौहार बहुत ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जाता है ।अरबी कैलेंडर के हिसाब से रमजान का महीना बहुत ही बरकत और पाक का महीना माना जाता है जिसमें मुस्लिम लोग इस महीना में रोजा रखते हैं और रात रात भर जग कर अल्लाह की इबादतें करते हैं इस महीना के अंत में सब लोग एक जुट हो कर ईदगाह यानी खुली आसमान में ईद का नमाज अदा करते हैं फिर एक दूसरे को मुबारकबाद देते है ईद में मशहूर सेवइयां बनाई जाती है सबलोग मिल कर एक दूसरे के यहां ईद का मुबारक बाद देते है और सेवइयां खाते है जो बेहद मोहब्बत और प्यार का इजहार करते जिसमें एक दूसरे से इख्तलाफ़ात भी जिनके बीच होती है तो एक दूसरे की माफ करते है ।