logo

केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान में बहुत धूमधाम से राजस्थान दिवस मनाया गया। राजस्थान कि सौंदर्य व विरता प्रस्तुत किया गया।

राजस्थान दिवस बहुत धूमधाम से केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान में मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में अतिथि-गृह से सभागार भवन तक कुलपति व कुलसचिव व अन्य लोगों द्वारा मोटर-साइकिल कि रैली निकाली गई। सभागार भवन में कुलपति के द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित करके राजस्थान दिवस कि शुभारंभ किया गया। इस दौरान कुलपति, कुलसचिव, शिक्षकगण व छात्र छात्राओं के दौरान राजस्थान कि सौंदर्य गाथा, भौगोलिक क्षेत्र, लोकसंगीत, नृत्य, संस्कृति, प्राचिनत्म सभ्यता के बारे में प्रस्तुत किया गया। राजस्थान दिवस कार्यक्रम के दौरान पूर्व आयोजित सृजन समारोह के खिलाड़ियों, संगीतकार, संस्कृति, नृत्य, नाटक, व अन्य सांस्कृतिक कला-कृतियां में विजेता छात्र-छात्राओं को भी कुलपति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान संगीत संस्कृति, नृत्य, नाटक व सांस्कृतिक कला प्रस्तुत किया गया।
राजस्थान दिवस के अवसर विश्वविद्यालय के भोजनालय गृह द्वारा राजस्थानी खाना व लोकप्रिय पकवान दाल-बाटी चूरमा का रात्रि भोजन में आयोजन किया गया। इस प्रकार राजस्थान दिवस धूमधाम व शांतिप्रिय रूप से सम्पन्न हुआ।।

25
3273 views