
ईद को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व एसएसपी ने गणमान्य व्यक्तियो के साथ की बैठक
ईद को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराना हम सभी का दायित्व-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने समस्त जनपदवासियो को दी ईद की मुबारकबाद
मेरठ, 29.03.2025
आज ईदगाह देहली रोड पर जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में ईद को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु गणमान्य व्यक्तियो के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में शहर काजी, धर्म गुरूओ एवं प्रबुद्धजनो द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा स्थानीय स्तर पर ईद के दृष्टिगत संभावित समस्याओ से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ईद को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है। बैठक में उपस्थित शहर काजी, धर्म गुरूओ एवं प्रबुद्धजनो से भी अपने स्तर पर लोगो को जागरूक करने की अपील करते हुये इस संबंध में कोई भी समस्या होने पर तुरंत अवगत कराने के लिए कहा गया। प्रबुद्धजनो द्वारा मेरठ शहर सहित पूरे जनपद में समस्त ईदगाहो/मस्जिद पर प्रकाश की व्यवस्था, सड़क मरम्मत, साफ-सफाई, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित समस्याओ से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि उक्त व्यवस्थाओ को सुचारू एवं ससमय संपन्न कराना सुनिश्चित करे।
एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा तथा पूर्व की भांति सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने समस्त जनपदवासियो से शांतिपूर्ण सदभाव तरीके से ईद मनाये जाने की अपील करते हुये ईद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, शहर काजी सहित अलग-अलग क्षेत्रो से आये हुये धर्म गुरू एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।