logo

लाल थार सवार युवकों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, मौत



एक बार फिर #थार विवादों में

UP32 THAAR

भाग रहे युवक लखनऊ में भी फायरिंग करने की सूचना
मामूली विवाद को लेकर लाल रंग की थार सवार युवक ने सरे आम मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को गोली मारकर की हत्या कर दी
गाड़ी को मोड़ते समय ऑटो से हुई थी टक्कर, टक्कर लगने से थार में आया मामूली स्क्रैच जिसको लेकर शुरू हुआ था विवाद
थार सवार और ऑटो चालक के बीच हो रहा था विवाद तभी बाइक सवार ने बीच बचाव करने का किया प्रयास
नाराज थार सवार ने बाइक सवार को मारी गोली पेट में गोली लगने से व्यक्ति की हुई मौत मौके पर पहुंची पुलिस ने अनन फानन में घायल को पहुचाया जिला अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित मृतक व्यक्ति की सुमित ओझा निवासी नाका हिंडोला लखनऊ निवासी के रूप में हुई पहचान आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी पुलिस थार सवार व्यक्ति की गुंडई व सरे आम गोलीबारी से सहमा पूरा बाजार मची अफरा तफरी कोतवाली नगर क्षेत्र के लखनऊ हाईवे पर स्थित केवाड़ी मोड़ के पास का पूरा मामला

0
359 views