
मुख्यमंत्री हैं तो एक्शन आम जनता हो तो रिएक्शन
संवाद दाता AIMA MEDIA DELHI
जब दिल्ली मुख्यमंत्री के काफिले को हैदर पुर फ्लाईओवर के पास अचानक ही पांच छः गायों के झुण्ड ने काफिले में सैन्ध लगाईं तो दिल्ली एम सी डी तुरन्त एक्शन लेने की बात करने लगे लेकिन ऐसी ही घटनाओं से आम जनता जब हर रोज़ जूझतीं है तो एम सी डी का रिएक्शन कहीं नजर नहीं आता क्योंकि वह कोई वी आई पी नहीं है सिर्फ आम जनता है आवारा पशुओं से जनता कितनी परेशान हैं यह मुख्यमंत्री या अधिकारियों को क्या मालूम वह तो काफिले में चलते हैं आम जनता को सड़कों पर धूल मिट्टी में जब अपनी गली से होते हुए निकलते हैं तो आवारा पशुओं चाहे वह गाय हो कुत्ते हो उनसे बच बचाते हुए निकलते हैं
अभी ऐसी ही एक ताजा घटनाक्रम अली पुर साईं मंदिर के पास हुआ जहां पर देर रात एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड अपनी ड्यूटी से लौट रहा था तो एक आवारा सांड ने पीछे से अपने सींगों पर से उठा उठा कर पटक कर मौत के धाट उतार दिया वह गरीब बुर्जुग जैसे तैसे नौकरी कर परिवार का पेट भर रहा था कहा अब अकाल मृत्यु प्राप्त हो गया हैरानी की बात है कि इस तरह कि आवारा पशुओं के कारण हुई मौतों में पीड़ित को मुआवजे का कोई पर्वाधान नही है यही हादसा अगर किसी वी आई पी के साथ घटित होता तो पूरे सरकारी सिस्टम की मशीनरी में मानो भूचाल आ जाता और हर सम्भव किसी भी तरीके से आवारा पशुओं पर एक्शन रिएक्शन की कार्रवाई की जाती अफसोस इस बात का है कि यह धटना सिर्फ आम नागरिक के साथ ही घटित होती हैं