logo

रात 12 बजे कमालपुरा में गेहूं के 2 बीघा खेत में इक्ट्ठे किए गेहूं में लगाई आग

धर्मवीर मीना पत्रकार
---------
भुसावर कमालपुरा,
आज दिनांक 29-03-2025 की रात 12 बजे कमालपुरा , भुसावर, मेरे चाचा गोपाल मीणा के खेत मे इकट्ठे किऐ गए गेहूं मे किसी दुराचारी ने आग लगा दी जिससे उनके पूरे 2 बीघा खेत का गेहूं जलकर राख हो गया, अब उसके पास ना ही गेहूं बचा और ना ही जानवरों के लिए भूसा । ऐसे दुरचारी को क्या मिला । गरीब किसान की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा, वह पहले कीये गए पापों का फल अभी भोग रहा है, फिर भी पाप करने से बाध्य नहीं हो रहा है ऐसे दुराचारी को भगवान सतबुद्धि दे ।

11
154 views