
प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनिमहाराज आली के दर्शनों हेतु शनि अमावस्या पर भक्तों एवं श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारे
मेवाड़ के प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनिमहाराज आली मंदिर पर शनि अमावस्या के अवसर पर न्याय के देवता श्री शनिदेव के दर्शनों हेतु हजारों भक्तों की लंबी-लंबी कतारे लगी रही।यहां मंदिर के श्रद्धा पात्रों से 14 लाख 78 हजार 429 रुपए की राशि प्राप्त हुई।
जानकारी अनुसार नगर कपासन के समीपवर्ती स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनिमहाराज आली के श्रद्धा पात्रो को मंदिर कमेटी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में खोला गया।
श्री शनिमहाराज आली मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी सचिव कालू सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को नवग्रह मंदिर,तेल कुंड एवं मुख्य मंदिर के श्रद्धा पात्रों को खोलकर प्राप्त हुई राशि की गणना की गयी।राशि गणना दौरान मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह चौहान, कमेटी मंत्री छगनलाल गुर्जर, संरक्षक पवन सांखला,कोषाध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा,उपाध्यक्ष माधुलाल जाट आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
इधर शनिवार को शनि अमावस्या होने से प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनिमहाराज आली के दर्शनार्थ भक्तों एवं श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे अलसुबह से ही लगना प्रारंभ हो गयी।यहां न्याय के देवता श्री शनिदेव के दर्शनों हेतु भक्तो एवं श्रद्धालुओं की करीब आधा किलोमीटर तक की लंबी कतारे लगी रही।जिसमें महिला,पुरुष,युवा,बच्चों सहित समस्त श्रद्धालु कतारबद्ध शनिदेव के दर्शनों हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये।इस दौरान न्याय देवता श्री शनिदेव के भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा जयकारे गुंजायमान रहे।साथ ही दर्शन लाभ के साथ भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा श्री शनिमहाराज आली को फूल,माला,उड़द,काली तिल्ली, माला,काले वस्त्र,अगरबत्ती,लौह धातु,विभिन्न प्रसाद,श्रीफल,तेल आदि सामग्री अर्पित कर सुख शांति एवं खुशहाली की कामना की गयी।