ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नियाज़ अंसारी ने कराई सफाई समाज के लोगों ने जताया आभार
जनपद बाराबंकी के विकासखंड सिरौलीगौसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर भवानीपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नियाज़ अंसारी ने ईद के त्योहार को देखते हुए ग्राम पंचायत में कराया साफ सफाई करवा कर ब्लीचिंग पाउडर भी डलवाया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान का झाड़ू हर एक गली मोहल्ले रास्ते तक पहुंच रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नियाज़ अंसारी ने बताया कि जैसे हम अपने घर की साफ सफाई करते हैं। वैसे ही ग्राम प्रधान होने के नाते पूरी ग्राम पंचायत हमारा घर है, और हर एक ग्राम पंचायत का नागरिक मेरे परिवार का सदस्य और गांव का मुखिया होने के नाते मैं अपने कार्यों को पूर्ण तरीके से निभाने का प्रयास कर रहा हूं।
बाराबंकी से सतीश शर्मा की रिपोर्ट