logo

मास्टर नवीन कुमार ने अपने शादी समारोह के दौरान दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

झोझू कलां।
झोझू कलां के मास्टर नवीन कुमार ने अपने शादी समारोह के दौरान दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। मास्टर नवीन कुमार ने आज के युवाओं को संदेश दिया है कि हम हर हालत में अपने पर्यावरण को संवर्धन पर ध्यान दें । दिन प्रतिदिन धरती का तापमान बढ़ रहा है। तापमान को नियंत्रित करने के लिए हर नागरिक को चाहिए कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपने महत्वपूर्ण योगदान दें। ध्यान रहे कि आज के भौतिकता की चकाचौंध में आज के युवा केवल अपने स्वार्थ सीधे में लगे हुए हैं। अपनी शादी में गाड़ी, सामान और लाखों रुपए का दहेज लेने की जिद करते हैं। वही नवीन कुमार जो कि वर्तमान में हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं उन्होंने अपनी शादी बिना दहेज के करने का संकल्प लिया है। शादी समारोह में आने वाले सभी अतिथियों को अमरूद, आंवला, तुलसी, नींबू, पपीता, बरगद, शहतूत जैसे पेड़ पौधों को वितरित कर सभी को पर्यावरण में अपना विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया है। आज उनके प्रिती भोज के अवसर पर झोझू कलां के आसपास के सभी मौजिज लोगों ने उपस्थित होकर के नवीन कुमार को शादी की बधाई देने के साथ-साथ युवाओं को एक सकारात्मक संदेश देने के लिए भी बधाई दे रहे थे ।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बिशन सिंह आर्य ने भी नवीन कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि उनकी यह मुहिम बहुत ही प्रेरणादायक है । उन्होंने बिना किसी लोग लालच के बिना किसी दहेज के शादी की है यह बहुत ही प्रशंसा का विषय है। युवाओं को प्रेरणा देने वाला है ।साथ ही पेड़ पौध रोपण करके उन्होंने इस पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाया है। युवा नवीन कुमार का यह अच्छा प्रयास है। शिक्षा संस्कार को उन्होंने व्यावहारिक रूप दिया है ।यह हम सबके लिए गौरव का विषय है ।सभी युवाओं को नवीन कुमार से प्रेरणा लेनी चाहिए। गांव के सरपंच अशोक बंटी ने भी इस मुहिम का समर्थन किया ।अन्य युवकों को भी प्रेरणा देने के लिए प्रेरित किया। योगाचार्य श्री चांद सिंह आर्य ने भी नवीन कुमार को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बिना किसी दिखावे के, बिना किसी बड़े अतिरिक्त खर्च के शादी करना, पर्यावरण का संदेश देना यह हर युवा को ऐसा करना चाहिए ।और इस पर्यावरण के संदेश को आगे बढ़ना चाहिए ।शादी विवाह के नाम पर अनाब शनाब खर्च किया जा रहा है। जो की उचित नहीं है ।बिना दहेज के ,बिना किसी बड़े खर्चे के नवीन कुमार ने शादी करने का जो संकल्प लिया है। यह सभी युवाओं के लिए अनुकरणीय है।

1
45 views