logo

हिन्दू नववर्ष व चेतीचाँद व नवरात्रि पर्व पर हो रहे है कई आयोजन

भोपाल के संत हिरदाराम नगर मे हिन्दू नववर्ष 30.3.2025 पर नवरात्रि एवं चेतीचाँद की तैयारियां बड़ी जोरो से चल रही है जिसमे प्रत्येक मंदिरों को आकर्षक तरिके से सजाया जा रहा है एवं चेतीचाँद श्री झूलेलाल भगवान जी के पावन पर्व पर जगह जगह प्रोग्राम एवं भंडारे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है एवं भगवान झूलेलाल जी की आकर्षक झांकी की रैली निकाली जाती है जिसमे नगर के सभी जन शामिल होकर झांकी को आकर्षित करते है

0
5151 views