logo

*‼️चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी की प्रभावी कार्यवाही!**‼️अवैध सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो पर हुई कार्यवाही!**जुन्

‼️चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी की प्रभावी कार्यवाही!
‼️अवैध सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो पर हुई कार्यवाही!
जुन्नारदेव :- जिला पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में और केनगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के कुशल मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था!
‼️इसी क्रम में पुलिस चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उनि.राजेश साहू ने 29 मार्च को मुखबिर की सूचना पर अवैध सट्टा एवं शराब बिक्री के कुल मामलों में तीन आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की!
👉अवैध सट्टा के प्रकरण में आरोपी लक्ष्मण पिता राजू टेकाम 24 वर्ष निवासी रामबाग के खिलाफ अप.क्र. 207/25, धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपी के कब्जे से ₹640/- नगद बरामद किए!
👉अवैध सट्टा प्रकरण में आरोपी इमरान पिता समीर अंसारी 35 वर्ष श्याम टॉकीज गांधीगंज रोड के खिलाफ अप. क्र. 208/25, धारा 4(क) सट्टा का मामला दर्ज कर आरोपी के कब्जे से ₹460/- नगद बरामद किए!
➡️अवैध शराब बिक्री:- के एक प्रकरण में आरोपी अशोक पिता किशनलाल काकोडिया 26 वर्ष ग्राम कुसमैली मंडी के खिलाफ 12पाव अंग्रेजी शराब जिप्सी क़ीमत 1380 की जप्त कर अप.क्र. 209/25, धारा 34(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया!
‼️चौकी प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी!

4
204 views