logo

उदयपुरा में निजी जमीन पर हरे भरे 50 साल पुराने पेड़ को काटने और अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया



जहां सरकार वृक्षारोपण की बात करती है वही हरे भरे वृक्ष लगाने की बात करती है उदयपुरा के रहने वाले कृष्ण कुमार श्रीवास्तव की जमीन पर 50 साल पुराने हरे भरे नीम के पेड़ को उनके पड़ोसी द्वारा बिना बताए काट दिया गया जब उन्होंने कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने पड़ोसी अनुराग रघुवंशी को मना किया तो धमकी दी और निज़ी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं मजबूरन कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को थाने में शिकायत देनी पड़ी वहीं यह कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जी की जमीन है अनुराग रघुवंशी द्वारा नीम के पेड़ काटने काटकर जमीन अपने हिस्से में करने की कोशिश कर रहे हैं तहसीलदार महोदय को भी आवेदन देने पहुंचे और उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की आये दिन हम देखते हैं कि जहां-था वृक्ष लगाए जा रहे हैं तो बिना अनुमति के पेड़ काटना सही है अगर इन व्यक्तियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं जहां एक भी वृक्ष नहीं होगा वृक्ष है तो जीवन है का अर्थ है कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कहा जाता है कि

जल ही जीवन है
वृक्ष है तो जल है वृक्ष नहीं तो जल नहीं
और जल नहीं तो जीवन नहीं और जीबन नही तो कल नहीं
रायसेन जिले से विकास सियारिया की रिपोर्ट

0
12 views