केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान में राजस्थान दिवस कि मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अवसर पर सांस्कृतिक, सौन्दर्य व नृत्य का आयोजन किया जाएगा।
केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान में राजस्थान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आनन्द भालेराव जी व अन्य प्रोफेसर, शिक्षा कर्मचारी व छात्र लोग भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। राजस्थान कि भौगोलिक गांठा के साथ वेशभूषा बताएं जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान नृत्य, संगीत व सांस्कृतिक सौन्दर्य से दार्शनिक किया जाएगा। वैसे भी राजस्थान वीर सपूतों कि भूमि रही हैं। इसके मौसम में बहुत विभिन्नताएं एक साथ देखा जाता है, माउंट आबू से लेकर रेगिस्तान कि गर्मी।।
राजस्थान दिवस कि अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही साथ राजस्थानी खाना दाल - बाटी व चूरमा का प्रबंध विश्वविद्यालय के मेगा मेस के द्वारा किया जा रहा हैं। तो आप लोग जरूर पधारे, राजस्थान सौंदर्य व वेशभूषा के साथ दाल बाटी चूरमा का आनंद लेने।
राजस्थान का मतलब ही राजाओं के स्थान या राजाओं के महल से तात्पर्य है।
राजस्थान दिवस - म्हारो प्यारो राजस्थान रे।