
छत्तीसगढ़:_
बलौदाबाजार का जिले का नाम बदलकर गुरु घासीदास धाम हो जायेगा
29/03/2025
छत्तीसगढ़:_
बलौदाबाजार का जिले का नाम बदलकर गुरु घासीदास धाम हो जायेगा
29/03/2025
छत्तीसगढ़ सरकार ने बलौदाबाजार जिले का नाम बदलने का फैसला लिया है। अब यह जिला संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के नाम पर “गुरु घासीदास धाम” कहलाएगा। इसके साथ ही, इसे राष्ट्रीय तीर्थस्थल भी घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही,छत्तीसगढ़ सरकार इस क्षेत्र को राष्ट्रीय तीर्थस्थल के रूप में भी घोषित कर सकती है। अपर कलेक्टर को जारी आदेश में अधिकारियों से इस फैसले पर स्पष्ट राय देने को कहा गया है। प्रशासन से जल्द से जल्द आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
बलौदा बाजार में मुख्यमंत्री मंत्री कन्या योजना तहत विवाह 29/03/2025
मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में जुड़े रिश्ते और संवरे भविष्य : नवविवाहितों को मिला आशीर्वाद,सामुदायिक भवन की मिली सौगात, कोचिंग सुविधा के लिए हुआ एमओयू।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार में आयोजित गोंडवाना सामाजिक विवाह एवं महासम्मेलन में शामिल होकर 44 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन आदिवासी ध्रुव गोंड समाज, खल्लारी महाकालेश्वर के तत्वावधान में नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में पारंपरिक गोंडी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बूढ़ा देव की पूजा-अर्चना से की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन सामाजिक एकता, सहयोग और संस्कारों को बढ़ावा देते हैं। यह न केवल आर्थिक रूप से सहायक हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक आदर्श भी स्थापित करते हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता राशि का चेक और आवश्यक विवाह सामग्री प्रदान की। उन्होंने प्रत्येक जोड़े को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद एवं समृद्ध दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी में भागीदारी निभाना है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक संबल बनकर उभरी है, जिससे वे गरिमा के साथ अपने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह सम्पन्न कर सकें।
महासमुंद : हॉस्पिटल के पार्किंग से मोटरसायकल चोरी
महासमुंद
29-Mar-2025
महासमुंद में आदित्य हॉस्पिटल के पार्किंग से एक मोटरसायकल चोरी होने की शिकायत पुलिस से दर्ज कराई गयी है.
रमनटोला महासमुंद निवासी वेदकुमार चंद्राकर ने बताया कि 09 मार्च 2025 को वह अपनी पत्नि अनुराधा चंद्राकर का ईलाज के लिये अपनी मोटर सायकल हीरो HF डिलक्सप क्रमांक CG06 GA 1690 से आदित्य हॉस्पिटल महासमुंद गया था, जहाँ मोटर सायकल को हॉस्पिटल के पार्किग स्थल पर खड़ा किया था और ईलाज कराने के बाद दोपहर लगभग 12:00 बजे बाहर निकलकर देखा तो मोटर सायकल आदित्य हॉस्पिटल के पार्किंग स्थल में नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्रमांक CG06 GA 1690 कीमती 20,000 रूपये को चोरी कर ले जा चूका था.
मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.