
वाराणसी : नवरात्र से पहले फूल-माला पर छाई महंगाई, गेंदा, कमल, गुलाब के फूल-माला की डिमांड, किसानों को मिल रहा अच्छा दाम
वाराणसी। नवरात्र से पहले इंग्लिशिया फूल मंडी मार्केट में तेजी आ गई है। फूल-मालाओं की कीमतें बढ़ गई हैं। गेंदा से लेकर गुड़हल तक की माला के रेट बढ़ गए हैं। वहीं गुलाब, कलम के फूल-माला की कीमतें भी बढ़ी हैं। ऐसे में लोगों को माला खरीदने में जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं फूलों की अच्छी कीमत मिलने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।
फूल व्यापारी राजेश सैनी ने बताया कि नवरात्र से पहले फूल महंगे हो गए हैं। गेंदे की माला 2200 से 2500 रुपये सैकड़ा, छोटा माला 700-800 रुपये सैकड़े, बेला माला 600-700 सैकड़े, गुड़हल की माला 1000 से 1200 सैकड़े के रेट से बिक रही है। कलम और गुलाब पर भी महंगाई की मार देखने को मिल रही है। देवी की उपासना में कमल और गुलाब के फूलों की डिमांड रहती है। इसलिए इसका दाम भी बढ़ा हुआ है।
उन्होंने बताया कि मंडी में मोहनसराय, मिल्कीचक, बाबतपुर, चांदमारी, पंचक्रोशी, गौरा से किसान फूल लाते हैं। यहां से माला गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, प्रयागराज जाता है। प्रयागराज कुंभ मेले में चार-चार डीसीएम माला जाता था। बिहार में पटना तक यहां से माला जाती है। किसान जियालाल पटेल ने बताया कि फूल का रेट ठीक है। गेंदा महंगा बिक रहा है। संकेट पटेल ने बताया कि इस बार माला का रेट अच्छा है। हम लोगों को अच्छी कीमत मिल रही है।