logo

Chaitra Navratri 2025: नवरात्र की तैयारियां जोरों पर, मंदिरों में होने लगी सजावट, बाजारों में बढ़ी रौनक, खूब हो रही नारियल और चुनरी की बिक्री


वाराणसी। चैत्र नवरात्र की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के देवी मंदिरों में भक्ति का माहौल बनने लगा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिरों की साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंदिरों के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। वहीं, गर्मी को ध्यान में रखते हुए धूप से बचने के लिए तिरपाल की व्यवस्था भी की गई है।
नवरात्र की शुरुआत रविवार से हो रही है, जिसके चलते भक्त नौ दिनों के उपवास और पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं। मंदिरों में फूलों से सजावट की जा रही है और भजन-कीर्तन की तैयारियां भी की जा रही हैं। शहर के दुर्गा कुंड इलाके में पूजन सामग्री की दुकानों पर चहल-पहल बढ़ गई है।
दुकानदारों के अनुसार, माता की चुनरी 20 रुपए से 150 रुपए, सादा कलश 30 रुपए, रंगीन कलश 50 रुपए, श्रृंगार पैकेट 30 रुपए से 50 रुपए, पंचमेवा 30 रुपए प्रति पैकेट, माता रानी का लहंगा-चुनरी 30 रुपए से 220 रुपए, माला 10 रुपए से 100 रुपए और माता की प्रतिमा ₹60 से ₹250 में उपलब्ध है। इस बार पूजन सामग्री के दामों में 10 से 15% की वृद्धि देखी गई है।
इस बार नवरात्र आठ दिन का होगा। चतुर्थी और पंचमी तिथि एक साथ 2 अप्रैल को पड़ रही है, जबकि अष्टमी व्रत 5 अप्रैल को रखा जाएगा। कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त रविवार सुबह 4:00 बजे से दोपहर 2:14 बजे तक रहेगा। उपवास रखने वाले भक्त 7 अप्रैल को पारण कर सकेंगे।

0
381 views
3 comment  
  • Rajesh Gautam

    Please 🙏🙏 mujhe ek coll me my contact number 8923579255

  • Rajesh Gautam

    Sir mujhe card download karne me dikkat ho rhi hai

  • Rajesh Gautam

    Hello sir please coll me