logo

जनप्रतिनिधियों की आंखों पर चढ़ा काला चश्मा, आंखों को मार गया लकवा, 288 विधानसभा कैसरगंज।

कैसरगंज 288 विधानसभा का हाल तहसील कैसरगंज से कटरिया डीह राम जानकी मंदिर तक सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि आने जाने वाले मोटरसाइकिल चालक, फोर व्हीलर चालक एवं पैदल व साइकिल चालकों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ऑटो रिक्शा तो तुरंत जरा सा डिश बैलेंस होने पर ही पलट जाते हैं रिक्शा पर बैठी सवारियां तो चोटिल होती ही हैं साथ ही रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है।

वर्तमान जनप्रतिनिधियों की आंखों पर लकवा मार गया है जिससे उन्होंने अपनी आंखों पर काला चश्मा चढ़ा रखा है।

103
7121 views