logo

उत्तराखंड में बन्दरों के आतंक से कृषि चोपट

उतराखंड में बन्दरों के आंतक से कृषि करना दुस्वार हो गया है सरकार के द्वारा इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है आमजन का भी अकेले इधरउधर जाना भी कठिन हो गया है इसके लिए सरकार को बनविभाग को आदेश करके इनको पकडकर बन्दरबाडे में रखना चाहिए जिससे लोग खेती के साथ अपना जीवन अच्छी तरह निर्वहन कर सके लोंगो के पास रोजगार के अवसर भी नहीं है वे केवल कृषि पर निर्भर थे अब वह भी करना कठिन हो गया है एक तरफ बंदरों का आतंक दुसरी तरफ पानी की कमी और वर्षा की कमी सरकार की उदासीनता भी इसका मुख्य कारण हो सकता है

4
2150 views