logo

सहसपुर में अलविदा जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई

सहसपुर । मुबारक रमजान के दरमियाँ यूँ तो हर दिन रहमतो और बरकतों वाला होता है। पर इसी रमजान में आखरी जुमे को अलविदा जुमे के रूप में अलग ही मुबारक और मुक़द्दस माना जाता है या यूँ कहें की इसको छोटी ईद भी कहा जाता है। अलविदा जुमे की मोटान मस्जिद, मोती मस्जिद, बस स्टैंड वाली मस्जिद, स्टेशन वाली मस्जिद, कजियाना शाही मस्जिद, अंसारियांन मस्जिद, जमा मस्जिद सहित नगर की दर्जनों मस्जिदों में भारी रश और शिद्दत के साथ अता की गयी साथ ही मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की गयी इस मोके पर सभी मस्जिदों में पुलिस सुरक्षा मुस्तैद रही तो नगर पालिका की तरफ से सफाई व्यव्स्था दुरुस्त रही।

अलविदा जुमे के मुबारक मोके पर बड़ो के साथ साथ मासूम बच्चों ने भी रोज़े रखकर खुदा की इबादत में
अपनी शिद्दत और पाकीज़गी दर्ज कराई लगभग हर घर से किसी न किसी बच्चे ने इस उमस भरी गर्मी में भूख और प्यास से मज़बूती से लड़ते हुए उन लोगो को भी रोजे रखने का पैगाम दिया जो लोग भूख और प्यास के डर से रोज़ो से दुरी बनाये रखते हैं।

3
803 views