logo

खेत में लगी भीषण आग दो बीघा गेहूं की फसल तीन बाइक और झोपड़ी जलकर राख

शिवपुरी। सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के मड़ीखेड़ा डेम के पास धमकम् गांव में एक किसान के खेत में आग लग गई। किसान लक्ष्मण सिंह पवैया के खेत में लगी आग ने बड़ा नुकसान किया है।

फयर ब्रिगेड ने काबू पाया

आग में दो बीघा कटी हुई गेहूं की फसल जल गई। बटाईदार की झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। इसके अलावा बटाईदार की एक बाइक और दो अन्य मजदूरों की बाइक भी जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक किसान और बटाईदार को भारी नुकसान हो चुका था। बटाईदार ने खेत पर ही झोपड़ी बनाकर अपना डेरा डाल रखा था। आग लगने से उसका सारा सामान जल गया। इस घटना से किसान और बटाईदार को आर्थिक रूप से बड़ा झटका लगा है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

64
1490 views
1 comment  
  • Nasik Nat

    🌹🌹🙏🙏🙏🌹🌹