logo

थाना दोघट पुलिस द्वारा शराब तस्कर गिरफ्तार

बागपत । थाना दोघट पुलिस ने आज  चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम गांगनौली पुल से शराब तस्कर मुकेश पुत्र रामपाल निवासी मवाना थाना सफीदो जनपद जींद हरियाणा तथा  पृथ्वीराज पुत्र रणवीर निवासी बाल पवाना थाना मुनक जनपद करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों के कब्जे एक टोयोटा इटियोस कार नम्बर-एचआर-29ए-8991 मय 10 पेटी देशी शराब हरियाणा प्रदेश मार्का नाजायज बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना दोघट पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना छपरौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से शराब तस्कर विकास पुत्र सुभाष निवासी ग्राम हथवाला थाना सम्भालखा जनपद पानीपत हरियाणा तथा कुलदीप पुत्र सतवीर निवासी ग्राम बोढा थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त विकास के कब्जे से 02 पेटी देशी शराब व अभियुक्त कुलदीप के कब्जे से एक मो0सा0 डिस्कवर नम्बर-एचआर-60डी-0115 मय 04 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा प्रदेश मार्का नाजायज बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना छपरौली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना दोघट पुलिस ने ग्राम झुण्डपुर से अभियुक्त शिवकुमार उर्फ पिंटू पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम झुुण्डपुर थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 04 कारतूस नाजायज बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना दोघट पर विधिक कार्यवाही की जा रही    

थाना खेकडा पुलिस ने अ0सं0 117/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में वांछित अभियुक्त 1-तस्सबुर पुत्र जमादार 2-राशिद पुत्र तस्सबुर निवासी गण  ग्राम सलावतपुर खेडी थाना खेकडा जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खेकडा पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

131
14790 views