logo

धार्मिक पर्वो को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन पूर्व वर्षो की भांति सुचारू एवं व्यवस्थित आयोजन हेतु तत्पर === महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये विशेष रूप से शक्ति मोबाइल की व्यवस्था-पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी === संपूर्ण जिले एवं नगर में विशेष सफाई व्यवस्था के लिये संबंधित अधिकारियों को ===

धार्मिक पर्वो को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन पूर्व वर्षो की भांति सुचारू एवं व्यवस्थित आयोजन हेतु तत्पर
===
महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये विशेष रूप से शक्ति मोबाइल की व्यवस्था-पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी
===
संपूर्ण जिले एवं नगर में विशेष सफाई व्यवस्था के लिये संबंधित अधिकारियों को
===
दिये गये निर्देश
===
आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिये जिला एवं तहसील स्तर पर आपदा प्रबंधन दल को सक्रिय रखा जायेगा
====
धार्मिक पर्वो पर बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने शांति समिति की बैठक संपन्न
====

जिले में आगामी पर्व चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, झूलेलाल जयंती, ईद-उल-फितर, निषादराज जयंती, रामनवमी, ज्वारे विसर्जन, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, अंबेडकर जयंती, बैसाखी, गुड फ्राइडे, परशुराम जयंती पर्व मनाए जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक दमोह श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, शांति समिति के सम्मानीय सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित हुए।

उक्त पर्वों को शांति/सद्भावना से मनाए जाने एवं संबंधित विभागों से व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन पूर्व वर्षों की भांति सुचारू एवं व्यवस्थित आयोजन हेतु तत्पर है, जिसमें समिति सदस्यों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है।

आगामी पर्व 30 मार्च से 07 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि, 30 मार्च को गुड़ी पड़वा एवं झूलेलाल जयंती( चैती चांद), 31 मार्च को ईद उल-फितर, रमज़ान समाप्ति, 2 अप्रैल को निषादराज जयंती, 6 अप्रैल को राम नवमी, 7 अप्रैल को जवारे विसर्जन, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 12 अप्रैल को हनुमान जयंती, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, बैसाखी, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे एवं 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया (परशुराम जयंती) मनाई जायेगी।

आगामी पर्वों पर संपूर्ण जिले एवं नगर में विशेष सफाई व्यवस्था हेतु परियोजन अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। सामान्य जनमानस को समिति के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। सभी पर्वों के दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाए। सभी देवी मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों, शोभायात्राओं, जुलूसों एवं धार्मिक आयोजनों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाए। थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की जाए। डीजे, लाउडस्पीकर एवं ध्वनि प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट और शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए। नगर पालिका/ग्राम पंचायत एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाये। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर आपदा प्रबंधन दल को सक्रिय रखा जाए। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करें एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी जाये।

धार्मिक पर्वो में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिये नवरात्रि पर्व के दौरान एक-एक एंबुलेंस बड़ी देवी मंदिर, छोटी देवी मंदिर, कंकाली माता मंदिर एवं जिले के अन्य समस्त देवी मंदिरों में रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा एंबुलेंस में डॉक्टर एवं कर्मचारियों की टीम मय उपकरण सहित सुसज्जित रखी जाए। प्रत्येक प्रमुख देवी मंदिर परिसर में मिनी क्लिनिक स्थापित किए जाएँ और आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। लू, डिहाइड्रेशन एवं गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु मिनी क्लिनिक में ओआरएस, ग्लूकोज एवं आवश्यक दवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाए। विक्रय होने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि ब्लड बैंकों में सभी रक्त समूहों का पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध हो। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग इन सभी व्यवस्थाओं के प्रभावी संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये ।

जिले में चल रहे विद्युत सुधार कार्य कार्य समय अवधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। नवरात्रि पर्व पर अविरल विद्युत उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जायें। सभी आवश्यक मेंटेनेंस कार्य त्योहारों से पूर्व पूर्ण किये जायें। किल्लाई नाके पर कंट्रोल रूम में अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। आदेश की एक प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनुविभागीय दंडाधिकारी दमोह, थाना कोतवाली एवं इस कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। देवी मंदिरों एवं मार्गों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी देवी मंदिरों में विद्युत सुरक्षा जाँच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी खुले तार न हों ताकि कोई दुर्घटना न हो। सुरक्षा जाँच के बाद प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) तैयार कर पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत किया जाए।

धार्मिक पर्वों के दौरान पूर्व वर्षो की भांति आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। सभी धार्मिक स्थलों एवं उनके आसपास के क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था की जाए। नवरात्रि पर्व के दौरान संपूर्ण शहर में स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई हो तथा कहीं भी कचरे का ढेर न लगे। मंदिर परिसरों, प्रमुख मार्गों एवं पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए। मंदिरों के पास शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए और पानी के टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी शौचालय स्थापित किए जाएँ एवं उनकी नियमित सफाई कराई जाए। मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव हेतु मंदिर परिसरों एवं आसपास के क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए। सड़क मार्गों की स्थिति की जाँच कर आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य कराया जाए।

विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में होमगार्ड जवानों की तैनाती की जाए ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अव्यवस्था से बचा जा सके। जिले के समस्त जवारे विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त गोताखोर, एसडीआरएफ टीम एवं बोट आवश्यक संसाधनों के साथ तैनात किया जाना सुनिश्चित करें। नगर के सभी जवारे विसर्जन स्थलों यथा फुटेरा तालाब, दीवानजी की तलैया आदि पर 1-4 की होमगार्ड की तैराक पार्टी मय बोट सहित एवं आवश्यक संसाधनों के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। श्रद्धालुओं या व्यक्तियों को विसर्जन तालाबों के अंदर जाने से रोकने के लिए, सभी जवारे विसर्जन स्थलों पर मजबूत रस्सी, चैन, बैरीकेटिंग या अन्य अवरोधक लगाए जाएंगे। इन अवरोधकों को स्पष्ट और दृश्यमान बनाया जाएगा, ताकि वे लंबे समय तक स्थायी रहें और पर्यावरणीय कारकों जैसे बारिश, धूप, और हवा से प्रभावित न हों।अवरोधकों को इस तरह स्थापित किया जाएगा कि वे भीड़ या प्राकृतिक आपदा के दबाव से टूटने का खतरा न हो। इसके साथ ही, इन अवरोधकों के पास बड़े और स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर “हाँ से आगे जाना मना है” “जोखिम क्षेत्र” या “सुरक्षित क्षेत्र से बाहर न जाएं” जैसे निर्देश अंकित होंगे, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

सर्भी पर्वो के दौरान अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर सख्त निगरानी रखी जाए। संवेदनशील क्षेत्रों, झुग्गी-झोपड़ी, ढाबों, अवैध अहातों एवं सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी दल तैनात किए जाएं। संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी हेतु गुप्तचरों एवं स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय कर कार्रवाई की जाए। यदि कहीं भी अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, या परिवहन की सूचना मिले तो तत्काल छापेमारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाए। धार्मिक स्थलों, प्रमुख चौक-चौराहों, एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों के पास शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिकृत शराब दुकानें निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही संचालित हों एवं किसी भी दशा में निर्धारित समय के बाद शराब विक्रय न हो।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने समिति सदस्यों को आश्वस्त किया कि पूर्व वर्षानुसार इस वर्ष भी समुचित व्यवस्थाएं की जाएंगी एवं कानून व्यवस्था हेतु निर्धारित स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देशित किया गया है कि गड़रयाउ स्थित हरसिद्धि माता मंदिर के पास सदस्य द्वारा दी गई अतिक्रमण संबंधी सूचना के आधार पर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी तत्काल स्थल निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे। नवरात्र के नौ दिनों के दौरान, सुबह से लेकर शाम तक महिलाएं और बच्चियां मंदिरों में जाती हैं। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से शक्ति मोबाइल की व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की समस्या या आवश्यकता होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी जाये। सर्वोच्च न्यायालय एवं शासन के निर्देशों के तहत डी.जे. का साउंड केवल निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही उपयोग किया जाए। डी.जे./लाउडस्पीकर के संबंध में कोलाहल अधिनियम 1985 का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। पटाखों का उपयोग बिजली के तारों के नीचे न किया जाए तथा ऐसे पटाखों का ही उपयोग किया जाए जो बिजली के तारों तक न पहुंचें।

बैठक में समिति सदस्यों द्वारा नवरात्रि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। नवरात्रि पर्व पर बड़ी देवी मंदिर एवं जिले के अन्य सभी देवी मंदिरों में समुचित प्रशासनिक व्यवस्थाओं हेतु आग्रह किया गया। झूलेलाल जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम प्रातः 9 बजे एक बाइक रैली आयोजित की जाएगी तथा अपराह्न 4 बजे सिंधी कैप से पुरैना तालाब तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। ईद-उल-फितर के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों के संबंध में अवगत कराया गया कि प्रातः 8 बजे ईदगाह सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। ईदगाह में लगभग 8000 लोगों के एकत्रित होने की संभावना है। इसके उपरांत सिंगपुर एवं पुरैना तालाब स्थित कब्रिस्तानों में भी बड़ी संख्या में लोग जाएंगे। फुटेरा तालाब पर पानी के टैंकर (नल वाले) की व्यवस्था एवं अस्थायी शौचालय स्थापित करने का आग्रह किया गया। निषाद राज जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप ग्राउण्ड परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही, महाराणा प्रताप स्कूल से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो वापिस उसी स्थान पर आकर संपन्न होगी। रामनवमी के अवसर पर 5 अप्रैल को एक वाहन संदेश रैली का आयोजन किया जाएगा, जो शाम को मोरगंज से प्रारंभ होकर घंटाघर, पुराना थाना, शैण्डेय तिराहा, गढ़ी मोहल्ला, बड़ापुरा, धरमपुरा से समन्ना हनुमान मंदिर तक जाएगी और वहां से पुनः धरमपुरा, बड़ापुरा, पठानी मोहल्ला, गौरीशंकर तिराहा, महाकाली चौराहा, बडापुल, मल्लपुरा, घगट चौराहा, पलंदी चौराहा से बूंदाबहू मंदिर वापस आएगी।

इसी प्रकार 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन, बूंदाबहू मंदिर, जेल, मंदिर एवं राम मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर एक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जो मोरगंज से प्रारंभ होकर राय चौराहा, घंटाघर, टॉकीज तिराहा, पुराना थाना, सिटीनल, महाकाली चौराहा, बड़ापुल, बर्तन बाजार होते हुए बूंदाबहू मंदिर में संपन्न होगी। समिति सदस्यों द्वारा जवारे विसर्जन के संबंध में जानकारी दी गई कि शाम 4 बजे से फुटेरा तालाब और दीवानजी तलैया में जवारे का विसर्जन किया जाएगा । दीवान जी की तलैया की विशेष साफ-सफाई व्यवस्था तथा घाटों की पूर्व से सफाई करने का आग्रह किया गया। महावीर जयंती के अवसर पर प्रातः 8 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। हनुमान जयंती के अवसर पर संध्या 5 बजे गौरीशंकर मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही, सभी हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा। बैसाखी के अवसर पर गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होगी। अंबेडकर जयंती के अवसर पर वार्डों से जुलूस निकाले जाएंगे एवं अंबेडकर चौक पर भीड़ होती है । गुड फ्राइडे के संबंध में अवगत कराया गया तथा चर्चों के आसपास एवं क्रिश्चियन बहुल क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। परशुराम जयंती के संबंध में अवगत कराया गया कि शाम 5 बजे शोभा यात्रा कमला नेहरू कॉलेज से प्रारंभ होकर राय चौराहा, घंटाघर, अस्पताल चौराहा होते हुए वापस कमला नेहरू कॉलेज में समाप्त होगी। इसके अलावा, एक दिन पूर्व परशुराम टेकरी (पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे) में पूजा-अर्चना आयोजित की जाएगी।

समिति सदस्यों ने नगर के धार्मिक स्थलों एवं आसपास के क्षेत्र से कचरे के ढेर हटाने एवं साफ-सफाई की उचित व्यवस्था मार्ग में अतिक्रमण हटाने के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, विद्युत एवं पुलिस व्यवस्था के प्रबंध करने का आग्रह किया गया है।

0
653 views