logo

Aurangabad News : देव मेले में चार नियंत्रण कक्ष से होगी निगरानी

औरंगाबाद/देव. सूर्योपासना का महापर्व छठ के करीब आने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की तैयारियां भी अंतिम चरण में है. एक अप्रैल से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का आगाज होगा. दो अप्रैल को खरना की विधि संपन्न होगी. इसके बाद तीन अप्रैल को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया जायेगा. चार अप्रैल को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जायेगा. चैती छठ मेले को लेकर देव में आवश्यक तैयारी की जा रही है. यहां लाखों व्रति व श्रद्धालु पहुंचेंगे और भगवान की सूर्य की उपासना करेंगे. प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को मेला में सारी व्यवस्थाएं मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व एसपी अंबरीष राहुल द्वारा देव चैती छठ मेले के मद्देनजर देव प्रखंड के सभागार में सभी जिला स्तरीय व देव प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इस बैठक में उपस्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पिछली बार की तरह इस बार भी सभी चिह्नित स्थलों पर ड्रॉप गेट व बैरिकेडिंग का निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को चापाकल की मरम्मत व पानी के टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी आवासन स्थलों पर शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गया. देव आने वाले इन रास्तों पर जहां भी गड्ढे हो उन्हें तुरंत ठीक कराया जाये. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को देव छठ मेला के मार्ग में पड़ने वाले पोल, ट्रांसफार्मर व जर्जर तारों की जांच करा कर मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात व्यवस्था के बारे में देव मोड़ के एंट्री प्वाइंट एवं अन्य निर्धारित स्थलों पर बड़ी गाड़ियों व छोटी गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को देव सूर्यकुंड तालाब व देव मेला क्षेत्र में अग्निशमन की छोटी व बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एंबुलेंस की व्यवस्था कराने व महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया गया

5
2110 views