*संघ के शाखा संगम कार्यक्रम में नहीं होगें शामिल महंत मनोज शर्मा*
चंडीगढ़। विक्रमी संवत 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च 2025, रविवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,चंडीगढ़( महानगर) द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष में नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर चंडीगढ़(महानगर)की सभी शाखाओं एवं मिलनों का एक ही स्थान दशहरा मैदान, सेक्टर 43-ए, चंडीगढ़ पर संगम आयोजित होने जा रहा है। वर्ष प्रतिपदा उत्सव पर स्वयंसेवकों द्वारा आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया जाता है एवं इस मंगलमय अवसर पर अरुण कुमार(सह सरकार्यवाह) का प्रेरणादायक उद्बोधन सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
महंत मनोज शर्मा ने कहा की आतंकवादी संगठन लश्कर ए खालसा ने मुझे (बम से उडाकर) जान से मारने की धमकी दे रखी है इसलिए हम संघ के इस कार्यक्रम में नही आएंगे, क्योंकि यहां पर हमारे काफी संख्या मे सनातनी भाई होगें ,अगर ऐसे समय में आतंकवादी संगठन ने हमारे ऊपर हमला कर दिया तो हमारे साथ साथ हमारे सनातनी भाइयों को भी खतरा हो सकता है, इसलिए हमने ना आने का निर्णय लिया है।