बाड़मेर के ग्रामीण थाणा के पास स्कोर्पियो ओर अज्ञात वहान से हुई टक्कर
आज बाड़मेर के ग्राम थाणे के पास स्कोर्पियो ओर अज्ञात वहान से हुई टकर एक डॉक्टर ओर मेडिकल स्टुडेंट की हूई मोत टक्कर इतनी जबरदस्त थी दो व्यक्तियो की मोके पर हुई मोत सव कों सरकार अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है सभी ड्राईवर भाईयों से अपील है अपना हवान नियम के अनुसार धीरे गति से चलाएं जिससे जान माल का खतरा न हो