पटोरी अनुमंडल के लोगों को अब नहीं जाना पड़ेगा 35 किलोमीटर दूर समस्तीपुर क्रिमिनल कोर्ट।
विधि विभाग, बिहार सरकार
आज दिन शनिवार, 29 वीं मार्च 2025 ई० तदनुसार चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि शक संवत 1946 को
समस्तीपुर जिलान्तर्गत शाहपुर पटोरी अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी [असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि)] का एक न्यायालय एवं न्यायिक दण्डाधिकारी [असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि)] का एक न्यायालय का उद्घाटन श्री समीर कुमार, माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, समस्तीपुर के कर कमलों द्वारा किया गया।
जिसमें श्री वैष्णो शंकर मेहरोत्रा विशेष सचिव-सह-अपर विधि सलाहकार, विधि विभाग, बिहार सरकार एवं श्री रोशन कुशवाहा, 'भा०प्र०से०' समाहर्ता -सह- जिला दण्डाधिकारी, समस्तीपुर एवं श्री अखिलेश प्रताप सिंह अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सह सिविल जज सिनियर डिवीजन, शाहपुर पटोरी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सन्नी कुमार
पटोरी, समस्तीपुर।