logo

भारत विकास परिषद् भगत सिंह शाखा ने एक शाखा एक गांव प्रकल्प के अंतर्गत किया बहु अकबरपुर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय के बच्चों को सम्मानित

भारत विकास परिषद् भगत सिंह शाखा ने एक शाखा एक गांव प्रकल्प के अंतर्गत किया बहु अकबरपुर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय के बच्चों को सम्मानित

भारत विकास परिषद् भगत सिंह शाखा द्वारा एक शाखा एक गांव प्रकल्प के अंतर्गत बहु अकबरपुर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों की तीन श्रेणियों सर्वाधिक सक्रिय छात्र पुरस्कार,सर्वाधिक उपस्थिति पुरस्कार व विषय संवर्धन पुरस्कार में 62 बच्चों को सम्मानित किया,इस अवसर पर परिषद् द्वारा विद्यालय में स्थापित सिलाई केंद्र में कोर्स पूरा कर चुकी महिलाओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री हीरा लाल यादव,प्रबंधक व कोषाध्यक्ष श्री सतीश गोयल(झांसवा),भारत को जानो प्रतियोगिता के राष्ट्रीय सचिव श्री विजय रोहिल्ला व गांव के बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।शाखा की तरफ से इस अवसर पर अध्यक्ष नीरज बंसल,कार्यक्रम संयोजक व प्रांतीय सह संयोजक पुनर्वास व दिव्यांग सहायता सतीश गोयल(झांसवा),कार्यक्रम सह संयोजक आशीष मित्तल मौजूद रहे।विद्यालय प्रधानाचार्य श्री मनजीत ने विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित करने व सुंदर स्मृति चिन्ह भेंट करने के लिए भगत सिंह का आभार व्यक्त किया।

4
229 views