logo

आईपीएल सट्टे पर पुलिस अधीक्षक की बड़ी कारवाई।

कपासन चित्तौड़गढ़
सजनी के साजन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हे, जिला पुलिस की बड़ी कारवाई, सजनी के साजन सहित उनके करीबी जीवन वैष्णव और इकबाल टोपी के खिलाफ़ एक और मुकदमा।


आईपीएल सट्टे पर पुलिस अधीक्षक की बड़ी कारवाई।
आईपीएल सट्टा खेला रहे एक युवक के घर कल शाम को हुई रेड। दो युवक गिरफ्तार। साथ ही कई उपकरण जब्त और करोड़ों रूपये का लेन देन भी मिला।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम को अपने घर पर सट्टा खेला रहे युवक के घर पुलिस ने दी दबिश मौके से शौकीन जाट निवासी जाशमा और ऋषि नाम का युवक को मौके से किया गिरफ्तार।
मौके से 16 मोबाइल, लैपटॉप,7 रजिस्टर,1qr कोड, कार्ड स्कैनर, लेपटॉप चार्जर, एक k बोर्ड,चेक बुक
3 मास्टर आईडी BALAJI B2C BMW , सहित कई उपकरण पुलिस ने किए जब्त। क़रीब 7 करोड़ से ज़्यादा का हिसाब भी मिला, आगे जांच जारी, हो सकते हे बड़े खुलासे।
जीवन वैष्णव और इकबाल टोपी के ठिकानों पर भी हुई दबिश।
जीवन वैष्णव व इकबाल टोपी व आईडी दिलाने वाले सटोरिए बालमुकुंद ईनाणी खिलाफ़ कपासन पुलिस थाने में दर्ज हुआ मामला। बढ़ सकती हे मुश्किलें।
जीवन वैष्णव, इकबाल टोपी और सटोरिए ईनाणी सहित अन्य युवक हुए फरार। पुलिस गिरफदारी के लिए दे रही हे दबिश।
.........
कपासन बना सट्टे का हब, करोड़ों रूपये का लगाया जा रहा हे सट्टा। सट्टे की वजह से कई घर हुए तबाह। आत्महत्या जैसे मामले भी आए सामने।
पुलिस अधीक्षक सट्टे पर कर रहे लगातार कारवाई।
जिसके चलते सटोरिए में मचा हड़कंप सब हुए फरार।
पुलिस सूत्रो के अनुसार बड़े खुलासे हो सकते हे, वह सटोरियों की प्रॉपर्टी 107 bnss मैं हो सकती है जप्त पुलिस ले रही ईनाणी के सभी प्रॉपर्टी के दस्तावेज

175
12286 views