logo

प्रभ आसरा यानी प्रभु का घर जहां हर किसी ठुकराये इंसान को मिलती पनाह चिकित्सा सेवा मुकम्मल देखभाल

चंडीगढ़ मोहाली 29 मार्च 2025 आर के विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज ठाकुर रक्षत शर्मा---- जिला मोहाली के कुराली कस्बे में प्रभ आसरा किसी पहचान परिचय का मोहताज नहीं है। प्रभ आसरा यानी कि प्रभु का घर, प्रभु के बंदों को मिलने वाला आश्रय। जी हां। यहां कभी सिख दंपति ने गरीब अनाथ अपाहिज घर से दुत्कारे, फटकारे ठुकराये लोगों के लिए अपनी बांहें फैलाई थीं। समाज ने भी आगे बढ़कर मदद सहयोग समर्थन देना शुरू किया। आज प्रभ आसरा का अपना आश्रय, एक बहुत बड़ा चिकित्सालय भी है। और हर किसी के लिए बिना जाति पाति के भेदभाव के उच्च नीच के, छोटे बड़े के हर किसी को यहां पर पनाह मिलती है। अल्फा न्यूज़ इंडिया तमाम सेवादारों के स्वस्थ दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना करता है। सरकार और समाज के धनाढ्य वर्ग से पुरजोर अपील करता है कि अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा प्रभ आसरा को डोनेट करें। ताकि वह असाध्याय रोगों से ग्रसित लोगों की सेवा चिकित्सा करें। दूसरी भी समाज सेवा संगठन, धार्मिक संस्थाओं को प्रभ आसरा से सबक लेना चाहिए। और जरूरतमंदों की सेवा निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए। आपके आसपास किसी भी तरह का कोई बीमार, लाचार, गरीब अनाथ असहाय हो या मंदबुद्धि व्यक्ति दिखाई दे। तो तुरंत प्रभ आसरा कुराली जिला मोहाली और उनके मोबाइल नंबर 9815103793 पर सूचित करें । सूचना देने के लिए अल्फा न्यूज़ इंडिया के ईमेल ऐड्रेस alphanewsindia@gmail.com और मोबाइल नंबर 9872 886 540 पर भी संपर्क कर सकते हैं।। आपकी सूचना परामर्श जानकारी तुरंत प्रभु आसरा को पहुंचाई जाएगी।।

12
10197 views