logo

एक पड़ोसी पुरुष ने दुसरे पड़ोसी महिला के ऊपर लाठी डंडे से किया हमला महिलाओं के सर, हाथ और कई अंगों में आई गंभीर चोटे महिलाएं हुई घायल।

राजेश सोनी रीवा शहर
सतना जिला के जैतवारा क्षेत्र में एक पड़ोसी ने आपसी रंजिश को लेकर के दूसरी पड़ोसी महिला के ऊपर लाठी से किया प्रहार यह व्यक्ति बनियान और अंडरवियर में है महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए और डंडे से हमला करते हुए देखा जा सकता है यह विवाद किस बात को लेकर हुआ यह अभी अज्ञात है लेकिन इसने जिस तरह महिलाओं के ऊपर हमला किया से बहुत ही शर्मनाक था कई महिलाओं के सर में हाथ में वह कमर में छोटी आई है जिसमें से एक महिला कसर फूट जाने से वह लहू लोहार हो गई यह व्यक्ति इतना नहीं सच होकर इन महिलाओं पर लाठी डंडे से प्रहार करता रहा इससे झगड़े में कोई भी बीच बचाव का दे नहीं आया हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन ऐसे अपराध ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करती है

6
88 views