
आलमाइटी में वार्षिक परीक्षा के अंक पत्रों का हुआ वितरण
नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित आलमाइटी प्राइमरी स्कूल एवं आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक अभिभावक सभा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें एल०केजी० से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र एवं छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक पत्रों का वितरण किया गया। सभा में उपस्थित अभिभावकों ने अपने पाल्य -पाल्या की प्रगति रिपोर्ट देखी एवं अपने सुझाव भी दिए।
विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि अभिभावकों की ओर से बच्चों के बारे की गई शिकायतों पर तत्काल सुधार किया जाएगा।शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर हो रहे बदलाव के मद्देनजर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बैठक होना बेहद जरूरी है। शिक्षक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को हर पहलू से प्रखर बनाने में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने बच्चों को नियमित तौर पर विद्यालय भेजने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह अभिभावकों को देते हुए कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए साझा प्रयास किए जाने चाहिए।कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रबंधक महमूद अालम द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राएं निराश न हों वे नये सत्र में अपनी कमियों को दूर करें।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका अहम होती है। दोनों अपनी जिम्मेदारी को समझें।
इस अवसर पर ईश्वर चन्द्र चौरसिया, शबी अहमद ,मोहम्मद फारूक सिद्दीकी,दुर्गेश यादव,अशोक कुमार,अंगद प्रसाद,अखिलेश यादव,राकेश सहानी, पी०एस० चौहान, एम०ए०लारी,श्रवण कुमार, मुकेश मिश्र, अभिषेक कुमार,बृजेश कुमार,मनीष प्रजापति,हमीदा बेगम,बलराम यादव, एम०ए०सिद्दीकी,उर्मिला ,सीताराम चौहान, विनय पांडेय,बृजभान यादव, अमित यादव,सुग्रीव यादव,बीना जायसवाल,मुस्कान गुप्ता, सोनाली जायसवाल,अनीता सहानी,अनुराधा सिंह, ,नेहा मिश्रा,उर्मिला पाण्डेय,शिवानी,तनुश्री,साइस्ता खातून समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।