logo

नवीन माली बजरंग सेना मे जिला उपाध्यक्ष नियुक्त,

भवानीमंडी बजरंग सेना जिला अध्यक्ष विपिन उपाध्याय की अध्यक्षता में उनके निज आवास पर बजरंग सेना पदाधिकारियो की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से नवीन माली निवासी गरनावद की संगठन के प्रति निष्ठा देख व उनकी सोशल मीडिया पर संगठन के प्रति एक्टिविटी देख उन्हें "जिला सह मंत्री" के पद से "जिला उपाध्यक्ष" के पद पर पदोन्नत किया! इसके लिए नवीन माली को माला पहनाकर सभी पदाधिकारियो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी! इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विपिन उपाध्याय, जिला संयोजक श्याम कुशवाह, जिला प्रभारी अजय विश्वकर्मा, नवीन माली आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे!

16
3755 views