logo

तेज रफ्तार स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत छात्रा घायल


धर्मवीर सांथा पत्रकार
---------
महवा मंडावर। के गांव गढ़ हिम्मत सिंह का मामला गांव की सोनू आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की तेज रफ्तार बस स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी जिसने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें इलाज के दौरान इमाम हुसैन नाम के लड़के की इलाज के दौरान छह हॉस्पिटल में मौत हो गई और बुलबुल नाम की छात्रा घायल हो गई ! ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपनी चचेरी बहिन बुलबुल को पेपर दिला कर घर आ रहा था इससे पहले भी इसी स्कूल की एक बस ने थोड़े दिन पहले गांव की एक बुजुर्ग औरत को टक्कर मारी थी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी ! सबक मिलने के बाद भी तेज रफ्तार बस ड्राइवर बाज

स्कूल ड्यूटी पर

नही आ रहे हैं मृतक के भाई अफसर खान ने मंडावर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है उनके परिवार वालो का कहना है कि उक्त मामले में पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है प्रशासन पर मिली भगत के आरोप लग रहे हैं और बच्चों को 4 दिन की छुट्टी के बता कर स्कूल के ताला लगाकर संचालक अभी फरार है।

56
750 views